बैतूल

मोटर साईकल स्लीप होने युवक हुआ घायल

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- रानीपुर की घटना दो व्यक्ति हुए घायल मोटरसाइकिल स्लीप होने के कारण एक व्यक्ति को आए गंभीर चोटें आई लल्ला पिता सावनिया उम्र 20 साल सिर में और हाथ पैर में चोट आई प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मद्दत से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया व दूसरे व्यक्ति को आई थी मामूली चोट आई थी दोनों को 108 एंबुलेंस की मद्दत से सारणी से पहुंचाया गया घोड़ाडोंगरी 108 के पायलट रुपेश पाठेकर पायलट प्रदीप सोलंकी ने की घायलो की मद्दत।