बैतूल

साहब चार्ज दिला दो -नवनिर्वाचित सरपंच परेशान ग्रामीणों के साथ पहुंच कलेक्टर से की शिकायत

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

ग्राम केरपानी में नवनिर्वाचित सरपंच संतराम बारस्कर ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर कलेक्टर में अपनी शिकायत अर्जी प्रस्तुत की संतराम बारस्कर केरपानी ने बताया कि सरपंच चुनाव में मुझे जीत मिली और मुझे सरपंच का प्रमाण पत्र भी मिल गया है लेकिन गांव की भूतपूर्व सरपंच वस सचिव मुझे अपना पदभार नहीं सोप  रहे हैं पूर्व सरपंच सुखिया बाई व सचिव पंकज जयसवाल द्वारा मुझे कार्य नहीं करने दिया जा रहा है जिसके कारण गांव में कोई नया काम नहीं हो पा रहा है इसी कारण सभी ग्रामीण और हम भूतपूर्व सरपंच व सचिव की शिकायत करने कलेक्टर ऑफिस आए हैं।