आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर चिल्कापुर में शान से लहराया तिरंगा
आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर चिल्कापुर में शान से लहराया तिरंगा
भारी बारिश के कारण नही हो सका सांस्कृतिक कार्यक्रम।
ब्यूरो रिपोर्ट
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र चिल्कापुर में भारी बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। यहां परंपरागत रूप से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए पंचायत क्षेत्र की विभिन्न शासकीय संस्थाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में शान से लहराया तिरंगा।
—————————
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं विद्यालय परिवार की उपस्थिति में भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार धनराज साहू (अधिवक्ता) ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर प्राचार्य संदीप राठौर, वरिष्ठ शिक्षक उमेश कावड़कर, डीआर सोनी,श्री सलामें सहित शाला परिवार के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।
अन्य संस्थाओं में भी हुआ ध्वजारोहण
———————–
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास चिल्कापुर में विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक ने ध्वजारोहण किया। जहां गणमान्य नागरिकों सहित छात्रावास वार्डन श्रीमती गीता शेलकरी, सहायक वार्डन श्रीमती सरला सागरे सहित स्टाफ मौजूद रहा। ग्राम पंचायत कार्यालय चिल्कापुर में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे तथा ग्राम स्वराज कार्यालय गुदगांव में नवनिर्वाचित उपसरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोड़खे ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों सहित ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती रुनिया सरियाम एवं स्टाफ मौजूद रहा।
दुग्ध डेयरी चिल्कापुर में अध्यक्ष प्रमोद बारस्कर, बालाजी पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष पंजाबराव दवंडे, न्यू सनराइज स्कूल में अध्यक्ष अजाबराव बोड़खे ने ध्वजारोहण किया।
शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय चिल्कापुर में नव निर्वाचित पंच श्रीमती पूजा वासुदेव बारस्कर ने तथा शासकीय पशु औषधालय में नव निर्वाचित पंच श्रीमती माला दिलीप राने ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार ईजीएस प्राथमिक शाला गुदगांव में एसएमसी अध्यक्ष राजकुमार बोड़खे, आंगनवाड़ी केंद्र गुदगांव में नव निर्वाचित पंच श्रीमती पारु दिलीप लोखंडे, नवीन आंगनवाड़ी केंद्र चिल्कापुर में नवनिर्वाचित पंच श्रीमती शांति सोहन जावरकर, उप स्वास्थ्य केंद्र चिल्कापुर में नव निर्वाचित पंच श्रीमती सुनीता माथनकर, पोस्ट ऑफिस गुदगांव कार्यालय में नव निर्वाचित पंच श्रीमती किरण कमलेश डोंगरे, सरस्वती शिशु मंदिर चिल्कापुर में संयोजक दादूराव पाटनकर, आंगनवाड़ी केंद्र चिल्कापुर में नवनिर्वाचित पंच सुमन शिवराम ठाकरे तथा शासकीय प्राथमिक शाला चिल्कापुर में एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती आशा महाले तथा कांग्रेस कार्यालय में टुकड्या देशमुख ने ध्वजारोहण किया।
ग्राम पंचायत प्रांगण में आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यधिक बारिश होने के कारण स्थगित करना पड़ा। ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे, उपसरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोड़खे एवं सचिव श्रीमती रूनिया सरियाम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सभी नवनिर्वाचित पंचों , गणमान्य नागरिकों एवं सभी शासकीय अधिकारी/ कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संपूर्ण ग्राम में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगों ने अपने अपने घरों पर तिरंगा लहराया जो कि देशभक्ति की भावना के साथ आकर्षण का केंद्र रहा।
मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू अधिवक्ता, विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक, वरिष्ठ नागरिक आनंदरावजी लिखितकर, कृष्णरावजी दवंडे, दादूरावजी पाटनकर ,आनंदरावजी देशमुख, सेनि.एसई दीपचंदजी साहू, लालारामजी साहू, डॉ.दिनेश दवंडे, डॉ.वासुदेव देशमुख, महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर, युवा नेता राजकुमार बोड़खे, मनोज धोटे, नवनिर्वाचित पंच अशोक बारस्कर, दिलीप राने, विश्वनाथ बोड़खे, वासुदेव बारस्कर, अनिल गीद, गुलाब चढ़ोकार, अरुण दवंडे, टुकड्या देशमुख, कोमल मगरदे, कैलाश नाकतुरे , सदाराम बारस्कर, रमेश बारस्कर, प्रमोद बारस्कर,मनोज धोटे, किशोर राने, धर्मराज बारस्कर, राहुल पवार, मानिकराव बारस्कर, अजाबराव बोड़खे, मयूर बारस्कर,गब्बर मस्की, नव निर्वाचित पंचगण अशोक बारस्कर, बलवंतराव मस्की, फूलचंद लोखंडे,पवन डोंगरे, बलवंत पाटनकर, श्रीमती माला दिलीप राने, श्रीमती पूजा वासुदेव बारस्कर, श्रीमती किरण कमलेश डोंगरे, श्रीमती सुनीता नत्थूलाल माथनकर, श्रीमती शांति सोहन जावरकर ,श्रीमती बाया रामराव कास्देकर, सुमन शिवराम ठाकरे, श्रीमती प्रमिला लोखंडे, श्रीमती पारु दिलीप लोखंडे, श्रीमती ममता मुन्ना लोखंडे एवं सीएचओ सुश्री साक्षी मालवीय, एएनएम श्रीमती संध्या आर्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दिपाली साहू,श्रीमती इंदिरा बारस्कर, श्रीमती चन्द्रकला पानबुड़े, स्वच्छताग्राही श्रीमती ज्योति दवंडे,आशा श्रीमती संगीता वागद्रे व श्रीमती रेखा बारस्कर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में देश को आजाद कराने में शहीद हुए विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।