कलेक्टर ने ग्राम गुहीसर एवं रसनोल के पटवारी को किया निलंबित
मनोहर
भिण्ड ।।कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने आज मौ तहसील में विभिन्न योजना जैसे स्वामित्व, पीएम किसान ई-केवायसी एवं सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। इस दौरान ई-केवायसी एवं सीएम हेल्पलाइन में गुहीसर एवं रसनोल ग्राम में प्रगति कम पाये जाने पर कलेक्टर ने इन दोनो जगह से संबंधित पटवारियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश तहसीलदार को दिये।