मंडला

मकान में गिरा विशाल वृक्ष ,परिवार बाल-बाल बचा

Scn news india

ओमकार पटेल बिछिया
बिछिया जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिगराघाट मैं रहवासी मकान में गिरा विशाल हरा भरा आम का वृक्ष जानकारी के अनुसार रामसुरेश भांवरे पिता चौबे लाल भांवरे बाउंड्री वॉल के किनारे पुराना वृक्ष आम का लगातार बारिश के चलते अचानक मकान में गिरा जिससे भांवरें परिवार बाल-बाल बचा लेकिन बांस, बल्ली, एवं बाउंड्री वॉल पूरी तरह ध्वस्त हो गई वर्तमान में भांवरे परिवार को रहने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।