भिंड

अमृत महोत्सव -राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

Scn news india

पिटु तोमर गोहद 

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त की सुबह धमसा का पुरा सर्वा के सभी युवा साथियों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली अपने गांव से चलकर रायतपुरा खेरे का पुरा चक कतनी का पुरा और खेरिया सरपंच मायाराम जाटव जी के घर पर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया इसके बाद सर्वा होते हुए खुदनरी माता मंदिर पर समापन किया गया शांति पूर्वक यात्रा सफल रही कल्लू तोमर पंकज तोमर रामेश्वर तोमर मलकीत संधु नीरज तोमर गुरपेज संधू सत्यम तोमर रवी चौहान शिवम तोमर प्रिंस तोमर गिर्राज प्रजापति बब्बू सरदार मन्नू सरदार जितेंद्र सिंह जाटव मनिराम जाटव रामबाबू जाटव लवकुश बंटी सतीश और भी युवा साथी उपस्थित रहे।