अमृत महोत्सव -राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा
पिटु तोमर गोहद
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त की सुबह धमसा का पुरा सर्वा के सभी युवा साथियों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली अपने गांव से चलकर रायतपुरा खेरे का पुरा चक कतनी का पुरा और खेरिया सरपंच मायाराम जाटव जी के घर पर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया इसके बाद सर्वा होते हुए खुदनरी माता मंदिर पर समापन किया गया शांति पूर्वक यात्रा सफल रही कल्लू तोमर पंकज तोमर रामेश्वर तोमर मलकीत संधु नीरज तोमर गुरपेज संधू सत्यम तोमर रवी चौहान शिवम तोमर प्रिंस तोमर गिर्राज प्रजापति बब्बू सरदार मन्नू सरदार जितेंद्र सिंह जाटव मनिराम जाटव रामबाबू जाटव लवकुश बंटी सतीश और भी युवा साथी उपस्थित रहे।