कटनी

सम्मानित हुआ वन विभाग का ‘डाँग शेरा ‘तेंदुए के शिकारियों को निकाला था ढूंढ ढूंढ के

Scn news india

संवादददाता सुनील यादव 
कटनी ॥ आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर वन विभाग जबलपुर में पदस्थ वन रक्षक डाँग शेरा को कटनी वन विभाग के डीएफओ रमेश चंद्र विश्वकर्मा के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दे की डाँग शेरा नें कुछ दिनों पूर्व तेंदुआ का शिकार करने वाले आरोपियों को उनकी निशान देही पर पहुंच कर गिरफ्तार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र पुरस्कार से नवाजा गया है।

इस संबन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर इकाई में पदस्थ डाँग शेरा ,डाँग मास्टर कैलाश चरार वन रक्षक,डाँग मास्टर सहायक आशीष भूमिया के द्वारा वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा की बीट धनवाही एवं बीट जमुना चुआ में वन्य प्राणी तेंदुए का अवैध शिकार होने पर डॉग शेरा के द्वारा आरोपियों को पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी इसी उपलब्धि पर वन संरक्षक के द्वारा रमेश चंद्र विश्वकर्मा के द्वारा डॉग शेरा एवं डॉग मास्टर कैलाश चरार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉग शेरा 8 वर्षों से वनरक्षक पद पर अपनी सेवाएं दे रहा है।