कटनी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
संवाददाता सुनील यादव
कटनी ॥ जिले भर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह फोरेस्टर प्ले ग्राउंड कटनी में सुबह 9 बजे से आरंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा नें ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली । समारोह में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन की भी उपस्थिति रही
समारोह में मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया गया । समारोह का समापन प्रमाण पत्र वितरण से किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानपूर्वक सम्मानित किया गया । कलेक्टर द्वारा नामित प्रतिनिधि शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।