बैतूल

ससुन्द्रा चेक पोस्ट के पास की दुकान से उड़ाए प्रिंटर और बैटरी, ससुन्द्रा चौक पर पानठेल में एक माह में दूसरी बार चोरी

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- शुक्रवार-शनिवार की रात में नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे (Nagpur -bhopal NH) पर स्थित ससुन्द्रा आरटीओ चेक पोस्ट पर चोरी का मामला सामने आया है। यहां स्थित एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर पर चोरी की गई है। चोरों द्वारा करीब 25 हजार रूपये कीमत का सामान इस दुकान से चुराया गया है। यहां 24 घंटे चहल पहल रहती है। इसके बावजूद चोर हाथ साफ कर गए।
दुकान संचालक रामजी पवार ने बताया कि उनका एमपी ऑनलाइन (MP Online) कियोस्क सेंटर है। इसका संचालन वे ससुन्द्रा आरटीओ चेक पोस्ट (Sasundra RTO Check Post) के गेट से करीब 100 मीटर दूर जय महाकाल दुकान में करते हैं। कियोस्क सेंटर में जरूरी सारे कीमती उपकरण दुकान में रहते हैं।
व्ही चौक स्थित बारीक़राम की दुकान से भी कुरकुरे बिस्किट व नगदी रकम पर चोरो ने हाथ साफ किया इनकी दुकान में पिछले माह भी चोरी की घटना हो चुकी है कल शाम को वे दुकान बंद करके गए थे। आज सुबह दुकान पहुंचे तो ताला टूटा था। दुकान से अज्ञात चोर प्रिंटर मशीन और बैटरी चुरा ले गए हैं। इनकी कीमत करीब 25 हजार है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है। इस चोरी से एक ओर जहां उन्हें हजारों की चपत लगी है वहीं उनका काम काज भी रुक गया है।
गौरतलब है कि आरटीओ चेक पोस्ट पर 24 घंटे चहल पहल रहती है। इसके बावजूद चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो गए।