वीर शिरोमणि दुर्गादास जी की जयंती मनाई
राजेश साबले जिला ब्यूरो
खेड़ी सावली गढ़ में राठौर समाज द्वारा वीर शिरोमणि दुर्गादास जी की जयंती मनाई गई। क्षत्रिय राठौर समाज द्वाराभव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी राठौर समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, समारोह में ग्राम के समस्त राठौर समाज के लोग शामिल हुए। जिसमें छत्रिय राठौर समाज खेड़ी सावली गढ़ की इकाई अध्यक्ष श्री सुभाष राठौड़ ,उपाध्यक्ष श्री बंटी राठौर, सचिव श्री गोकुल राठौड़, युवा अध्यक्ष देवेश राठौर, युवा उपाध्यक्ष सानू राठौर, बालमुकुंद राठौर जी, परसराम राठौर जी, श्री राजीव गुरदयाल राठौर ,श्री मोहन राठौर जी, श्री मनोहरी राठौर जी ,श्री आशीष राठौर जी, श्री दिलीप राठौड़ ,श्री सोनू राठौर ,श्री रुपेश राठौर, श्री नवीन राठौर एवं बड़ी संख्या में राठौर समाज के लोग उपस्थित रहे।