बिछिया अंजनिया नव निर्वाचित सरपंच की लापरवाही से बुझा गरीब के घर क चिराग

Scn news india

ओमकार पटेल 
नवनिर्वाचित सरपंच शोभा राम तराम ग्राम पंचायत तिलरी ने महज अठारह वर्षीय नाबालिक लाल सिंह मरावी की जिंदगी से किया खिलवाड उप थाना अंजनिया का मामला
जानकारी के अनुसार मृतक लाल सिंह मरावी उम्र 18 वर्ष पिता अजय सिंग मरावी
कोहा टोला निवासी जो कि खेत में महिंद्रा ट्रैक्टर से रोपा के लिए जुताई कर रहा था अचानक टेक्टर कीचड़ में फंस गया उसी समय ट्रैक्टर निकालने के लिए पहिए के केचविल में मोटी लंबी लकड़ी बांधने से ट्रैक्टर तुरंत पलट गया और मृतक लाल सिंह दबा का दबा रह गया।  बतादे की एक जिम्मेदार नवनिर्वाचित सरपंच शोभाराम तराम जिसका ट्रैक्टर गाड़ी का नंबर नहीं, ड्राइवर नाबालिक, ड्राइवर का कोई लाइसेंस नहीं, गाड़ी किसी और के नाम, ऐसे गैर जिम्मेदार सरपंच शोभा राम तराम ग्राम पंचायत तिलरी की लापरवाही से बुझ गया एक घर का चिराग।