ग्राम बाकुड में मनाया गया अमृत महोत्सव स्कूली छात्र एवं रहे गणमान्य लोग उपस्थित
आठनेर से भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाकुड़ में हर घर तिरंगा की पहल करते हुए स्कूली छात्र एवं गणमान्य लोग ने स्कूल प्रांगण में जमा होकर घर-घर तिरंगा की लहर फैलाई घर-घर तिरंगा वितरित किए एवं कार्यक्रम किया कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच मलती उईके सचिव लिलाधर् वागद्रे उमेश सराटकर नारायण लावहे जनपद शोभा मानकर एवं ग्राम के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे