मैहर थाना प्रभारी व स्टाफ ने तिरंगे के बने पंपलेट राहगीरों को बांटे और तिरंगा अभियान को सफल बनाने की कही बात
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india
मैहर-हर घर तिरंगा अभियान के तहत मैहर थाना प्रभारी संतोष तिवारी वा समस्त स्टाफ ने लोगों को तिरंगा झंडे का बना हुआ पंपलेट दिया, और बताया कि अपने घरों में,अपनी फोरविलर गाड़ी में मोटरसाइकिल में तिरंगे के पंपलेट को लगाएं, और हर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं, इस बीच टीआई संतोष तिवारी, एसआई हेमंत शर्मा, एसआई गोविंद तिवारी, हेड कांस्टेबल ऋषभ छहरी, संजय तिवारी,एसआई सेगर उपस्थित रहे ।