रीवा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा

Scn news india

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india

रीवा-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में इस अभियान के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य फहराये इस अभियान के लिए पूरे प्रदेश में सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ है सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया अन्य माध्यमों में हरघर तिरंगा अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की खबरें प्राथमिकता से आ रही है रैली संगोष्ठी तिरंगा यात्रा तथा अन्य माध्यमों से लोगों तक इस अभियान से जुड़ने के संदेश पहुंचाया जा रहे हैं।

सभी कलेक्टर तिरंगे के निर्धारित संख्या में सतप्रतिशत वितरण कराते हुए इन्हें आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया में प्रमुख जनप्रतिनिधियों अधिकारियों विद्यार्थियों तथा समाजसेवियों की वीडियो बाइट प्रसारित करें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूह से 15000000 झंडे बनाने का लक्ष्य था अब तक एक करोड़ 54 लाख झंडे महिला स्वयं सहायता समूह ने तैयार कर लिए हैं प्रदेशभर में बनाए गए 40000 वितरण केंद्रों के माध्यम से इनमें से एक करोड़ 40 लाख झंडे वितरित किए जा चुके हैं इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जिलों में कई नवाचार किए गए हैं बस्तियों में बड़ी संख्या में झंडे लगाए जा चुके हैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रीवा जिले में अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है अब तक 505000 झंडे वितरित किए जा चुके हैं ग्राम पंचायतों तथा नगरी क्षेत्र के वार्डों में वितरण के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं पूरे जिले में मानव श्रृंखला बनाकर साइकिल तथा बाइक रैली निकालकर एवं विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है सोशल मीडिया में भी अभियान से जुड़ी खबरें एवं गतिविधियां दी जा रही हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केंद्र से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव अपर कमिश्नर छोटे सिंह डीआईजी मिथिलेश शुक्ला पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेडे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।