मस्जिद से लेकर मदरसे तक सप्ताह भर शान से फहराएगा तिरंगा

Scn news india
राजेश साबले जिला ब्यूरो 
  •  अल्प संख्यक मोर्चा ने बांटे तिरंगे
  •  हर घर तिरंगा अभियान के तहत 5 हजार तिरंगे बांटेगा मोर्चा
बैतूल : आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा मस्जिदों से लेकर मदरसों ओर दरगाहों पर पर जुमे की नमाज़ तिरंगे लगाए गए ।भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शारिक खान ने बताया कि आज़ादी के अमृत उत्सव पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज जुमे की नमाज़ के बाद इस अभियान की शुरुआत नगर की प्रसिद्ध दरगाह हज़रत पहलवान बाबा दरगाह से प्रारंभ किया गया जिसमें पहलवान बाबा की दरगाह पर सबसे पहले तिरंगा फहराया गया इस के बाद अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सभी धर्मावलंबियों को करीब 100 तिरंगे भेंट किए गए. इसके साथ-साथ बैतूल की सभी मस्जिदों के इमाम साहब और सदर, मदरसे के मोलवी साहब और सदर, अल्पसंख्यक वर्ग के सभी स्कूल शिक्षकों को तिरंगे झण्डे भेंट किये गए। खान ने बताया की एक सप्ताह के इस घर घर तिरंगा अभियान में सभी अल्पसंख्यक वर्ग के वार्डों में तिरंगा वितरण किया जायेगा सभी मस्जिदो के ईमाम और मदरसे के आलिम साहब, सभी दरगाहों के खादिम साहब को भी तिरंगे झण्डे भेंट किये जा रहे है. इसके साथ साथ देशभक्ति के तराने गाते हुए रैली भी निकाली जा रही है जिले भर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा 5 हजार झण्डे वितरण करेगा।