बैतूल

झल्लार – राठौर समाज ने मनाई दुर्गादास जयंती

Scn news india

विपुल राठौर

मायवाड़ के रक्षक मुगलों से रक्षा करने वाले राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौर की जन्म जयंती टप्पा तहसील झल्लार में मनाई गई।
सुबह 11 बजे झल्लार इकाई के संरक्षक श्री आत्माराम जी राठौर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्यात ग्राम पंचायत सरपंच मनीष नरवरे , इकाई अध्यक्ष अजय राठौर, उपाध्यक्ष मनीष राठौर साथ ही युवा अध्यक्ष विक्की राठौर द्वारा फुल माला अर्पण कर नमन किया। तत्पश्यात समाज के वरिष्ठ बुजुर्गो , महिलाओ सहित युवाओं उपस्थित रहे। तथा वीर दुर्गादास राठौर अमर रहे के नारे लगते रहे। अजय राठौर के निवास पर कार्यक्रम संपन्न हुआ .