मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्दौर में 6 लेन एफओबी किया लोकार्पित
मनोहर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने इंदौर भ्रमण के दौरान इंदौर को यातायात सुधार के लिये बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने शहर की रिंग रोड स्थित बंगाली चौराहे पर 29 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित स्व. श्री माधवराव सिंधिया 6 लेन फ्लाय ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रिंग रोड पर ही खजराना और मूसाखेड़ी में शीघ्र ही फ्लाय ओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। भिचौली रोड पर भी नया फ्लाय ओवर ब्रिज बनाया जायेगा।
कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, राज्य अनुसूचित वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़ तथा श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री गौरव रणदिवे, श्री मधु वर्मा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।