बैतूल

ग्राम हिवरा मे ट्रेक्टर एंव बाईक रैली निकालकर दिया घर घर तिरंगा अभियान का संदेश

Scn news india


आठनेर से भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर- आठनेर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम हिवरा मे ग्राम पंचायत एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कि नवांकुर संस्था युवा आस्था सेवा समिति तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा विशाल ट्रैक्टर एवं बाइक रैली निकालकर सभी ने अपने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज थाम कर भारत माता की जय तिरंगा झंडा अमर रहे घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा ऐसे जय घोष लगाकर बैंड बाजे के साथ पूरे ग्राम में भ्रमण कर घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का संदेश दिया ..

उक्त विषय में जानकारी देते हए भाजपा मंडल अध्यक्ष एंव समाज सेवी गोवर्धन राने ने बताया की ग्राम के युवाओं एवं सरपंच कृष्ण किशोर कुमरे तथा उपसरपंच अलकेश देशमुख तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए किसानों के साथ ट्रैक्टरों को राष्ट्रीय ध्वज से सजाकर युवाओं द्वारा 75 बाइक पर अपने राष्ट्रीय ध्वज लगाकर आजादी के अमृत उत्सव को मनाते हुए संपूर्ण ग्राम में रैली निकाली गई एवं रैली के समापन अवसर पर 75 पौधों का वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में युवा एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।