ग्राम पुसली मे जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एंव भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई घर घर तिरंगा रैली
आठनेर से भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर- विकासखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पुसली मे ग्राम वासियों एवं ग्राम पंचायत तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष रोशनी इवने जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा सोलंकी भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं समाजसेवी गोवर्धन राने आठनेर तहसीलदार श्रीमती लावण्या घागरे भाजपा नेता स्वदेश बालापुर,कमलेश सोलंकी के नेतृत्व ट्रेक्टर पर भारत माता के रूप में स्कूली छात्रा को सजाकर ग्राम वासियों युवाओं तथा स्कूली बच्चों ने विशाल जनसमुह के साथ संपूर्ण ग्राम में भारत माता की जय वंदे मातरम तिरंगा झंडा मर रहे के जयघोष के साथ जन जागरण रैली निकालकर आजादी के अमृत महोत्सव की जानकारी देकर प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने का संदेश दिया रैली के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत प्रांगण में वृक्षारोपन किया गया इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महेश लहरपुरे युवा मोर्चा जिला मंत्री सोपान जगताप,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जयपाल नरवरे महामंत्री मयुर मगरदे उपाध्यक्ष आशीष बर्डे माधोराव सातपुते मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था युवा समिति के दिनेश साकरे कैलाश खाडगड़े, राजू डढोरे,राजू मस्की चन्द्रभान एंव ग्राम पंचायत सरपंच एंव सचिव तथा ग्राम वासी उपस्थित थे।