scn news indiaछतरपुर

नदी मे दो युवक फंसे

Scn news india

विनय गुप्ता जिला ब्यूरो 

नदी मे दो युवक फंसे ,धसान नदी में अचानक पानी आने फंसे युवक पांच युवक नदी मे नहाने गये थे 3 तैरकर सुरक्षित बाहर निकले ,2 अभी भी नदी में फसे ,
दोनो युवकों की उम्र लगभग 20 से 25वर्ष बताई जा रही है,
नदी में फसे युवकों में राहुल राय और दूसरा विमल राय निवासी पनवाड़ी जिला महोबा जो गर्रोली रिश्तेदारी में आया हुआ था,
प्रशासन को खबर लगते ही मौके पर पहुंची नौगाँव पुलिस,नदी पर राहगीरो का लगा जमावड़ा,राहुल की मां मंदिर मे भगवान से कर रही विनती ,नौगांव थाने के गरौली गांव की घटना।