बानूर में निकाली तिरंगा रैली
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वृक्षारोपण एवं हर घर तिरंगा को लेकर ग्राम पंचायत बानूर में शुक्रवार बानूर शाला प्रागंण में खापा में एवं उमनपेट में कुल 75 पौधे रोपित किये। एवं हर घर तिरंगे को लेकर ग्राम में समस्त घरों में तिरंगे वितरित किये गये एवं प्रत्येक घर में तिरंगे को फहराने सबंधित जानकारी दी गयी। एवं ग्राम बानूर की शाला से जागरुकता रैली निकाली गयी। जहां बानूर ग्राम के समस्त मोहल्लों में रहने वाले सभी परिवार के लोगो से हर घर तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया। जिस दौरान ग्राम से बानूर से विशाल डोंगरे, पंकज पांसे, बलदेव बड़ोदे, जयदीप बड़ोदे, जितेन्द्र देशमुख, दिपान्शु परिहार, भैय्यालाल कड़वे, बाजीलाल परिहार, सुभाष परिहार, सचिव देवराव पवार, नरेन्द्र डोंगरे, धुर्वे सर, इवने सर, अड़़लक मैडम, करोले मेडम, गजांम मेडम समेत अन्य ग्रामीण लोग शामिल रहे।