करीब दो साल बाद रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजारों में रौनक लौटी
संवाददाता सुनील यादव
करीब दो साल बाद रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजारों में रौनक लौटी है. बाजार पहले की तरह गुलजार नजर आ रहा हैं. दुकानों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियां सजी हुई हैं. बाजार में स्वदेशी राखियां चाइनीज राखियों को टक्कर दे रही है. हालांकि, रक्षाबंधन के त्योहार पर महंगाई की मार भी पड़ी है. राखियों समेत अन्य गिफ्ट आइटमों में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इसीलिए आजकल बाजारों में आम दिनों से ज्यादा भीड़ दिख रही है, लेकिन इस बार बाजार में जो खास देखने को मिल रहा है, वो है कि स्वदेशी राखियों की डिमांड. एक समय था जब भारी भरकम राखियां चलन में थी, लेकिन ऐसी राखियां इस बार बाजार से गायब हैं. बाजार में इस बार एक से बढ़कर एक देसी राखियां नई-नई वैरायटी में उपलब्ध है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है. हालांकि, रक्षाबंधन पर बच्चों को दिए जाने वाले गिफ्ट और राखियों में चाइनीज माल का बोलबाला है . राखी व्यापारियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है व्यापारियों का मानना है कि इस बार रक्षाबंधन में अच्छी खासी कमाई हो जाएगी क्योंकि जिस तरह से इस बार राखी व अन्य सामान खरीदने लोग पहुंच रहे हैं इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार अच्छा व्यापार होगा बेहाल भीड़ भाड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है
राखी व्यापारी राम राज गुप्ता
माही तिवारी
बाइट ब्यापारी