बैतूल

ग्राम बेलकुड नदी में बाढ़ में बहकर आया अज्ञात व्यक्ति का शव -वीडियो – कमजोर दिल वाले दूर रहे

Scn news india


आठनेर से भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर,, आठनेर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलकुंड के वालखेडा नदी में बहकर आए अज्ञात व्यक्ति का शव तीन दिनों से लावारिस पड़ा हुआ है जानकारी साझा करते हुए ग्रामीण मणीष ने बताया कि दिनांक 9 तारिख को भारी बारिश के चलते बैलकुड नदी उफान पर चल रहे थी कि एक व्यक्ति का शव बाढ़ में बहकर बैलकुंड जौलखेडा नदी के किनारे आ गया गामीणो ने इसकी सुचना 100 के माध्यम से दि थी परन्तु आज तीन दिन हो गए अभी तक इस शव को नहीं उठाया गया नदि किनारे पड़े शव से दुर्गन्ध आने आने लगी तो वहीं लोग ।

वीडियो देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करे – कमजोर दिल वाले दूर रहे