आज़ादी का जश्न – पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा इटारसी मे भव्य आयोजन 13 अगस्त को
मनोहर
भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 सप्ताह पहले ही अमृत महोत्सव शुरू किया गया। इसी कड़ी में पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा इटारसी मे भव्य आयोजन किया जा रहा है। पंजाबी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंजाबी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा, इटारसी के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त 2022 को सायं 6.00 बजेे से कविवर पं. भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम, स्टेशन रोड, इटारसी मे भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इसी के साथ कार्यक्रम में मुम्बई की विख्यात संस्था नाट्य किरन मंच निर्देशन देव फौजदार द्वारा श्री पियूष मिश्रा कृत ’’गगन दमामा बाज्यो’’ नाटक का मंचन किया जाएगा।