कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मलिन बस्ती में मनाया रक्षाबंधन त्यौहार
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india
- कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मलिन बस्ती में मनाया रक्षाबंधन त्यौहार
- कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने निराला नगर मलिन बस्ती के बच्चों को बांटी मिठाईयां, पुस्तकें तथा तिरंगा
रक्षाबंधन का त्यौहार जिले भर में उल्लास के साथ मनाया गया, बहन और भाई के अटूट प्रेम का प्रतीक यह पर्व जिले भर में मनाया गया। कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा तथा अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने अनूठे तरीके से इस त्यौहार को मनाया, उन्होंने निराला नगर मलिन बस्ती में पहुंचकर बहनों से राखी बंधवाई। उन्होंने बस्ती के बच्चों को मिठाइयां तथा किताबों का उपहार दिया। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा ध्वज का वितरण भी किया। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज सेवी संस्था लक्ष्मी एजुकेशन सोसायटी और आविष्कार फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अंशुमान गुप्ता, सोनाली श्रीवास्तव सहित विभिन्न सामाजिक संगठन ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मलिन बस्ती के बच्चे तथा बस्ती वासी शामिल हुए। इन संस्थाओं द्वारा बच्चों को सप्ताह में दो दिवस नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है।