रक्षाबंधन का त्यौहार बनाने गांव जा रहे छात्र हिरादेही बेल्कुंड रोड पर स्थित चाडगड नदी की बाढ़ में फंसे
आठनेर से भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर- लगाकर हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद लोग बेपरवाह होकर अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती नदियां पार करते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला आठनेर के ग्राम हिरादेही चौकी के बेलकूंड रोड़ पर स्थित चाडगड नदि पार करते समय छात्र बाढ़ में फंस गए गनिमत रोड़ पर खड़े लोगों की सुझ बुछ के चलते लोगों ने बच्चों को बाढ़ के चपेट में आने से बचाया जानकारी के अनुसार आठनेर पड़ने वाले बच्चे रक्षाबंधन का त्यौहार बनाने अपने ग्राम हिरादेही जा रहे थे कि उफनती नदी पार करते समय बाढ़ में फंस गए परन्तु किनारे खड़े लोगों ने छात्रों को नदी पार कराई वरणा फिर एक बडा हादसा हो सकता था ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया पर रेलिंग नहीं होने की वजह से आज दिन इस पुलीया पर खतरा बना रहता है जिससे घंटों बाढ़ कम होने का इंतजार करना पड़ता।