तिरंगा लगाकर निकले एडीशनल एसपी और सीएसपी , खुली कार में सवार होकर शामिल हुए कलेक्टर – एसपी
संवाददाता सुनील यादव
कटनी। कोतवाली थाने से बाइक पर तिरंगा लगाकर निकले एडीशनल एसपी और सीएसपी , खुली कार में सवार होकर शामिल हुए कलेक्टर – एसपी
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है बुधवार शाम कोतवाली थाने से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर प्रियंक मिश्रा , एसपी सुनील कुमार जैन सहित पुलिस , राजस्व और नगर निगम के अधिकारी – कर्मचारी शामिल हुए।
आपको बता दें हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिले भर में उत्साह देखने को मिल रहा है शहर से लेकर गांव तक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया , जिसको लेकर बच्चों , युवाओं , महिलाओं , बुजुर्गों में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह है स्कूलों , कॉलेजों में छात्रों द्वारा रैली निकाली जा रही है और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों , प्रतिष्ठानों , दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कहा गया।
एसपी सुनील कुमार जैन