scn news indiaबैतूल

सावधान – बाकुड जलाशय में आया लीकेज बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी -वीडियो देखें

Scn news india


आठनेर भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाकूड में निर्मित जलाशय जोकि अपनी क्षमता के अनुरूप पूरा भरा चुका है जिसकी दीवारों में जगह जगह पर लीकेज होने लगा है जिसमें दीवार के नीचे भाग में जगह जगह पानी लीकेज होने लगा है जैसे डेम के नीचे स्थित गांव उमरी अकलवाड़ी देहगुड कोपरा अन्य गांव में दहशत का माहौल बन रहा है क्योंकि दीवारें जगह जगह से लीकेज होने लगी है जल संसाधन विभाग के अधिकारी बामन कर एवं इंजीनियर के द्वारा निरीक्षण किया गया है अब देखना यह है कि प्रशासन क्या उचित इंतजाम करता है क्योंकि लोगों में भय बढ़ रहा है साथ ही डेम का रिसाव भी बढ़ रहा है इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो डेम के फूटने से काफी जनहानि हो सकती है प्रशासन को तत्काल उचित निर्णय पर पहुंचना होगा या बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।