सावधान – बाकुड जलाशय में आया लीकेज बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी -वीडियो देखें
आठनेर भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाकूड में निर्मित जलाशय जोकि अपनी क्षमता के अनुरूप पूरा भरा चुका है जिसकी दीवारों में जगह जगह पर लीकेज होने लगा है जिसमें दीवार के नीचे भाग में जगह जगह पानी लीकेज होने लगा है जैसे डेम के नीचे स्थित गांव उमरी अकलवाड़ी देहगुड कोपरा अन्य गांव में दहशत का माहौल बन रहा है क्योंकि दीवारें जगह जगह से लीकेज होने लगी है जल संसाधन विभाग के अधिकारी बामन कर एवं इंजीनियर के द्वारा निरीक्षण किया गया है अब देखना यह है कि प्रशासन क्या उचित इंतजाम करता है क्योंकि लोगों में भय बढ़ रहा है साथ ही डेम का रिसाव भी बढ़ रहा है इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो डेम के फूटने से काफी जनहानि हो सकती है प्रशासन को तत्काल उचित निर्णय पर पहुंचना होगा या बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।