बैतूल

स्टेट हाईवे पर पेड़ गिरने से लगा जाम

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

खेड़ी परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर पेड़ गिरने  से जाम लग गया। गनीमत रही की सड़क पर बारिश के चलते आवागमन बंद था अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी एस सी एन न्यूज़ इंडिया ने पहले भी वन विभाग को  समाचार का प्रमुखता से प्रकाशित कर सचेत कर दिया था। लेकिन वन विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका परिणाम आज हम देख रहे हैं ,

समय रहते जो पेड़ की जड़े खुल गई थी और जो आधे से ज्यादा रोड की ओर झुक गए थे वह राहगीरों के लिए दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे थे। आज भी खेड़ी से केरपानी के बीच कई पेड़ ऐसे हैं जिनकी जड़े पूर्ण रूप से खुल चुकी है और वह कभी भी धाराशाही हो सकते हैं। आज की बारिश की वजह से कई पेड़ धराशाई हो गए हैं. जिसके कारण खेड़ी सावली गढ़ परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर जाम लग गया जाम लगने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा सड़क पर गिरे पेड़ खुद बस और ट्रक वालों ने ही हटाए जब जाकर आवागमन पूर्ण रूप से चालू हुआ.