घर-घर तिरंगा अभियान की अलख जगाने युवाओं ने निकाली वाहन रैली
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- ग्राम के युवाओं ने तिरंगा अभियान को हर घर तक पहुँचाने लोगो को जागरुक करने के उद्देश् से वाहन रैली गाँव-गाँव निकाली तिरंगा यात्रा ग्राम सांईखेड़ा से पोहर मोहरखेड़ा जामगांव टेमझिरा खेड़ीकोर्ट ऐनखेड़ा निमनवाड़ा सोनोरा सोपाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा में हर ग्राम के युवाओं शामिल हुए यात्रा का समापन सांईखेड़ा में किया गया।