व्यवस्था की पोल खोलता वायरल वीडियो -जान जोखिम में डाल उफनती नदी में डाल दी यात्री बस
मनोहर
बैतूल -जिले में लगातार हो रही बारिश आसमानी कहर बन कर टूट पड़ी है। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश से उफनते नदी नालों में कई हादसों की खबरें है लेकिन फिर भी लोग है की मानते नहीं। जहाँ आठनेर क्षेत्र में नदी में बाइक सहित एक युवक के बह जाने की खबर है। तो वही शाहपुर से भी दिल दहलादेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक यात्री बस पुल पर से उफनती नदी में से दुस्साहस पूर्वक बस को निकाल रहा है। जबकि ऐसी स्थिति में प्रायः पुलिस पुल पर तैनात रहती है। ये वीडियो प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। हालांकि इस बस में उक्त समय कितने यात्री थे , थे भी या नहीं ये जांच का विषय है।