तीन दिनों से भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त-नदी नाले उफान पर चलने से कई गांवों का संपर्क टुटा
भरत साहू की रिपोर्ट
नदी नाले उफान पर चलने से कई गांवों का संपर्क टुटा
माचना नदी उफान पर होने के बावजूद एक बस चालक ने बाढ़ में से बस को निकाला जरासी चुक और हो जाता एक बड़ा हादसा
वहीं देर रात से माचना नदी उफान पर चलने से भोपाल नागपूर नेशनल हाईवे की आवाजाही बंद
तो ही कर्बला पुल पर पानी आने से इंदौर बैतूल हाइवे हुआ बाधित आवागमन बंद
तो वहीं किसानों की भी बारिश ने चिंता बढ़ा दी है खेत तालाब में दबदिल हो गये जिससे किसानों की फसलें पीली पड़ने लगी