scn news india

तीन दिनों से भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त-नदी नाले उफान पर चलने से कई गांवों का संपर्क टुटा

Scn news india


भरत साहू की रिपोर्ट
नदी नाले उफान पर चलने से कई गांवों का संपर्क टुटा

माचना नदी उफान पर होने के बावजूद एक बस चालक ने बाढ़ में से बस को निकाला जरासी चुक और हो जाता एक बड़ा हादसा

वहीं देर रात से माचना नदी उफान पर चलने से भोपाल नागपूर नेशनल हाईवे की आवाजाही बंद

तो ही कर्बला पुल पर पानी आने से इंदौर बैतूल हाइवे हुआ बाधित आवागमन बंद

तो वहीं किसानों की भी बारिश ने चिंता बढ़ा दी है खेत तालाब में दबदिल हो गये जिससे किसानों की फसलें पीली पड़ने लगी