श्रृदालूओ की मौज मस्ती कहीं पड़ ना जाए भारी झरने में जोखिम उठाते भक्त
भरत साहू की रिपोर्ट
दिल दहला देने वाला विडियो,वाकई यहां तो भोलेनाथ ने ही बचाया,मौत के मुहाने पर थे लोग, बेखबर थी पुलिस और प्रशासन
बैतूल में लगातार हो रही मुशलाधार चारों ओर पानी ही पानी लगातार हो रही घटनाएं इसके बावजूद लोग हो रहे बेपरवाह ऐसा ही एक वीडियो वाकई दिल दहलाने वाला है। ऊंची पहाड़ी, उस पर दर्जनों लोग मौजूद। उसी बीच तेज बारिश। इसके बाद झरने का उग्र रूप। इस पहाड़ी स्थान पर आने-जाने की एकमात्र सीढ़ी पर पानी का सैलाब आ जाता है। पानी की प्रवाह इतना तेज कि सामान्य जमीन पर भी इतना ताकतवर थपेड़ा कोई नहीं झेल सकता। लेकिन, लोग यहां इस विकट परिस्थिति में यह थपेड़े झेलकर भी सुरक्षित रह गए। इस नजारा देखकर हर कोई यही कह रहा है कि वाकई सभी को भोलेनाथ ने ही सुरक्षित रखा…
यह मामला है बैतूल जिले के रानीपुर के पास स्थित शिवधाम छोटा महादेव भोपाली का। यहां का एक भयावह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे भोपाली का और एक दिन पहले का बताया जा रहा है। कल श्रावण माह का अंतिम सोमवार होने से यहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे थे। यह कहीं बाढ़ से जूझते रहे तो कहीं इस तरह की आफत से। भोपाली की पहाड़ी में 3 साल पहले ही दरार आने से यहां खतरा काफी अधिक है। लेकिन जिला। का प्रशासन इस मामले से बेखबर है।