उफनती नदी पार करना पड़ा महंगा, बाइक सहित बहा युवक, विडियो में कैद हुई घटना

Scn news india


आठनेर से भरत साहू की रिपोर्ट
बैतूल-जिले में जारी मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। नदी-नालों में बाढ़ के कारण आठनेर-धनोरा-पारसडोह मार्ग पर स्थित ठानी गांव के पास एक नदी में बाढ़ होने के दौरान एक बाईक सवार नदी पार कर रहा था इसी दौरान वह बाईक सहित बह गया। बाईक पर दो लोग सवार थे लेकिन नदी पार करने से पहले ही पीछे बैठा व्यक्ति उतर गया था जिससे उसकी जान बच गई। किनारे पर खड़े हुए लोगों ने नदी नहीं पार करने के लिए खूब समझाईश दी थी लेकिन वह नहीं माना और बाईक लेकर नदी पार करते समय बह गया। सूचना मिलने पर आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी मौके पर पहुंच गए हैं।