विश्व आदिवासी दिवस के मोके पर सगा समाज का उमड़ा जनसैलाब
ओमप्रकाश सोनी
नैनपुर में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर नैनपुर विकासखंड मैं आज नैनपुर कृषि उपज मंडी प्रांगण में कार्यक्रम रखा गया विशाल रैली का आयोजन नैनपुर तहसील क्षेत्र की 74 ग्राम पंचायतों में निवासरत आदिवासी सगा समाज के विशाल जनसमुदाय के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। वाहनों से ट्रैक्टर मोटरसाइकिल अन्य वाहनों में ग्रामीण अंचलों से नैनपुर नगर में पहुंचे आदिवासी समाज के महिला, पुरुष, बच्चो के द्वारा जयकारा करते हुए नगर शिरकत करते हुए ।
कार्यक्रम स्थल पर मंडी प्रांगण में सभी समाज के लोग एकत्रित होकर सामाजिक रीति नीति से ध्वज रोहण वंदन देव पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की के बाद मैं सभी समाज के लोगों के साथ मिलकर एक विशाल शोभा यात्रा रैली के माध्यम से पूरे नैनपुर नगर का भ्रमण करते हुए डीजे की धुन में डांस करते हुए फिर वापस कृषि उपज मंडी प्रांगण में पहुंचे जहां उन्होंने गोंडी नृत्य अपनी बेस भूषा पर किया इस कार्यक्रम के अवसर पर मंडला विधायक देव सिंह सैयाम जनपद पंचायत अध्यक्ष ओमवती उइके, राष्ट्रीय अध्यक्ष वैशाली धुर्वे एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे