बैतूल जिला मुख्यालय पर कलम चलाने वाले पत्रकारो ने थामा तिरंगा

राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल जिला मुख्यालय पर कलम चलाने वाले पत्रकारो ने थामा तिरंगा
सडको पर देश भक्ति गानो के साथ निकले जिले के पत्रकार
बैतूल. बैतूल मीडिया सेंटर से लगभग दो दर्जन पत्रकारो ने हाथो में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। जिले मुख्यालय के पत्रकारो की इस तिरंगा यात्रा में निकले पत्रकारो की गगन चुमती आवाजे भी लोगो सुनाई दी। भारत माता की जय और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे, घर – घर झण्डा, विश्व विजयी तिरंगा जैसे नारो एवं देश भक्ति गानो की धुन पर पत्रकारो ने मीडिया सेंटर से जेल रोड होते हुए लल्ली चौक और लल्ली चौक से जिला सत्र न्यायालय होते हुए मीडिया सेंटर पर यात्रा समाप्त की। हालांकि पत्रकारो की तिरंगा पदयात्रा को गांधी चौक तक जाना था लेकिन गांधी चौक पर फूटकर छोटे व्यापारियों की दुकाने लगी थी इसलिए पत्रकारो ने यात्रा को लल्ली चौक से मोड कर उसे न्यायालय मार्ग से होते हुए मीडिया सेंटर तक ले गए।

बैतूल आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा लगाने की अपील को लेकर आज बैतूल के मीडिया कर्मियों ने मीडिया सेंटर से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च किया और कोर्ट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके पश्चात पत्रकारो ने दुपहिया, चौपहिया वाहनो रैली से शहर के प्रमुख मार्गाे से तिरंगा रैली निकालकर लोगों से घर घर तिरंगा लगाने की अपील की अंबेडकर चौक पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अतीत पवार, शिक्षक एवं रक्तदान प्रणेता शैलेन्द्र बिहारिया ने रैली का स्वागत किया आजादी के 75 वे दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में पूरा देश धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है इसी के तहत आज बैतूल के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी मीडिया कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर घर घर तिरंगा लगाने की अपील की। इस यात्रा में बडी संख्या में पत्रकारिता के क्षेत्र में समर्पित पत्रकारो ने बढ चढ कर भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन बैतूल मीडिया सेंटर सोसायटी और जिले के पत्रकार संगठनो की ओर से किया गया था।