नवनिर्वाचित सरपंच ने टेका माथा दरबार में लगाई दरकार
राजेश साबले जिला ब्यूरो
ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती शर्मिला केवल सिंह ठाकुर ने मां शीतला दरबार में अपने जीतने के बाद पहली बार पूजा अर्चना की। गांव में हुए सरपंच चुनाव मैं अपनी चमत्कारिक जीत के पीछे मां शीतला का साथ होना बता रहे है। मां शीतला दरबार तो पूरे गांव की आस्था का केंद्र बिंदु है। इस दरबार में जिसने भी प्रेम भक्ति से जो कुछ मांगा, उसे वह मिला है।
इस दरबार से कभी कोई खाली नहीं गया है श्रीमती शर्मिला केवल सिंह ठाकुर ने भी मां शीतला दरबार में अपनी अर्जी लगाई थी जिसका उन्हें भरपूर फायदा मिला और माताजी ने जीत का सेहरा उनके सर बांध दिया। श्रीमती शर्मिला ठाकुर ने बताया कि माता उनका अटूट विश्वास है. मैंने माता से जो भी मांगा माता रानी ने मुझे वह दिया है। इसीलिए मैं माता जी की छोटी सी भेंट चढ़ाने आई हूं। मां शीतला दरबार के पंडित संतोष महाराज द्वारा श्रीमती शर्मिला केवल सिंह ठाकुर को विधि विधान से पूजा-अर्चना करवाई।