scn news india

मध्‍य प्रदेश में अनेक स्थानों भारी वर्षा की बनी परिस्थितियां

Scn news india
  •  अवदाब के क्षेत्र में बदल जाएगा अति कम दबाव का क्षेत्र, दो दिनों में पहुंचेगा प्रदेश तक
  •  गुना-जबलपुर से होकर गुजर रही मानसून द्रोणिका, शियर जोन भी बना
 भोपाल। जुलाई माह में प्रदेश को अच्छी वर्षा देने वाले कारकों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कारक रहा अति कम दबाव का क्षेत्र एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में बन गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह मंगलवार को और ताकतवर बनकर अवदाब में बदल जाएगा। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका नीचे आकर मध्यप्रदेश के बीचों-बीच से होकर गुजर रही है। इसके चलते प्रदेश में कई स्थानों भारी वर्षा की परिस्थितियां बन रही हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक के लिए 13 जिलों में आरेंज तो 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।