भोपाल

खबर पक्की है – अब शिवराज सिंह चौहान बनेगे अध्यापक

Scn news india

मनोहर 

भोपाल-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को मॉडल स्कूल भोपाल में तिरंगा के इतिहास के संबंध में क्लास लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज की विकास गाथा, महत्व और ध्वज फहराने की सावधानियों के विषय में संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान तिरंगे की कहानी रोचक और सरल भाषा में सुनाएंगे। हर घर तिरंगा फहराने के उद्देश्य भी बताएंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इस संबंध में आज सोमवार को बैठक ली गई। मॉडल स्कूल की क्लास में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा बच्चों को बताया जाएगा कि तिरंगा झंडा राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है और भारत का गौरव है। झंडे को सम्मान के साथ लहराने और देश को आगे बढ़ाने के लिए नागरिक कर्त्तव्यों का संकल्प लेने के लिए प्रेरित भी करेंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री एम सेलवेन्द्रम, आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्री श्रीकांत बनोठ सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।