बस की आपस में जोरदार भिडंत दर्जनों यात्री घायल
अल्केश साहू
मुलताई विधानसभा क्षेत्र दुनावा घाट पिपरिया के पास सुबह लगभग 6बजे दो बस की आमने सामने की जोर दार भिडंत हो गई. दर्जनों यात्री घायल हो गए. गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई । घटना में घायल यात्रियों का उपचार जारी है, हादसे का कारण बीच सड़क पर खड़ी रघुवंशी बस बताया जा रहा है, दोनो बस चालक बाल बाल बचे ,नंदन बस छिंदवाड़ा की जा रही थी और फोजदार बस भोपाल को ओर।