पशु चराने गए पति पत्नी को उतारा मौत के घाट, पत्नी का खेत में-पति का शव नाले में मिला – हत्या की आंशका

Scn news india

 


आठनेर से भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर- आठनेर के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेणुका खापा में पति-पत्नी के शव खेत में पड़े मिलने से ग्राम में फेली सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार रेणुका खापा निवासी भगवतराव इवने उम्र 50 वर्ष और पत्नी कमला इवने 45 वर्ष सोमवार दोपहर में पशु और बकरी चराने खेत गये थे जो आज मंगलवार सुबह गांव से लगभग एक डेढ़ किलोमीटर दूर खेत की मक्का में पत्नी का शव पड़ा मिला तो वहीं नाले में पति का शव पड़ा मिला।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के शरीर पर धार धार हथियार के निशान दिख रहे हैं जिससे लगता है कि पति-पत्नी की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया सुचना मिलने पर मौके पर भैंसदेही पुलिस जांच में जुटी।