झल्लार पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की बरामद
*विपुल राठौर
झल्लार दिनांक 17.05.2022 को थाना क्षेत्र झल्लार अन्तर्गत एक अव्यस्क पीड़िता के गुम होने जाने संबंधी रिपोर्ट पर अप. क्र. 225/22 धारा 363 भादवि पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया था।
उक्त प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद मेडम के निर्देशन में उक्त अव्यस्क पीड़िता की सरगर्मी से तलाश की गई तलाश के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से भी तलाश की गई साथ ही सायबर सेल बैतूल की मदद लेकर भी तलाश पतारसी की गई गुमसुदा की तलाश परतवाड़ा अमरवाती, नासिक, खंडवा आदि स्थानों पर की गई किन्तु सफलता नहीं मिल सकी पीड़िता की लगातार तलाश उपरांत पीड़िता का संदेही मुकेश चढोकार के साथ पूना महाराष्ट्र में होना पता चला जिसकी तलाश पतारसी में थाना झल्लार से पुलिस टीम उनि जीपी रम्हारिया, सउनि. दिलीप टांडेकर, प्रआर. 184 रामराव, मआर. 522 मनीषा को इन्ड्रशियल एरिया में उरली कंचन, पूना महाराष्ट्र भेजा गया जिनके व्दारा तलाश कर अव्यस्क पीड़िता को दिनांक 07.08.2022 को दस्तयाबी कर थाना लाया गया, तत्पश्चात पीडिता अव्यस्क होने से महिला उनि जागृति साहू व्दारा पीडिता से पूछताछ की गई एवं प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376 (3), 376(2)(एन) भादवि एवं %, 5एल/6 पाक्सो एक्ट इजाफा कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। साथ ही पुलिस टीम व्दारा आरोपी की तलाश कर प्रकरण के आरोपी मुकेश चढोकार को भी पूना से प्रकरण में गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे आज दिनांक 08.08.2022 को रिमांड हेतु न्यायालय बैतूल में पेश किया गया
उक्त प्रकरण में पीडिता की दस्तयाबी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी झल्लार एवं थाना झल्लार की उपरोक्त पुलिस टीम एवं सायबर सेल प्रभारी बैतूल की भूमिका सराहनीय रही है।