मंडला

नर्मदा नदी में नावों पर तिरंगा लगाकर यात्रा

Scn news india

योगेश चौरसिया की रिपोर्ट 

मण्डला – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज जिला होमगार्ड ओर एस डी आर एफ ने नर्मदा नदी में नावों पर तिरंगा लगाकर यात्रा की । यात्रा का उद्देश्य आमजन को तिरंगे ओर आजादी के अमृत महोत्सव से अवगत कराना है । नावों पर तिरंगा यात्रा नर्मदा नदी के तट पर बने होमगार्ड आफिस से प्रारंभ होकर झूलापुल, हनुमान घाट होते नर्मदा नदी का भ्रमण कर समाप्त हुई इस दौरान नगर के नागरिकों ने यात्रा का स्वागत किया ।

कमांडेंट – होमगार्ड्स ।