लोकसभा में इलेक्ट्रिक सिटी बिल पारित हुआ तो होगा आंदोलन—–सुनील सेलकरें अभियंता संघ
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ द्वारा आज सतपुड़ा प्लांट के गेट क्रमांक सात के सामने जमकर प्रदर्शन किया गया
अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव सुनील सेलकरें ने बताया कि लोकसभा में इलेक्ट्रिक सिटी अमेंडमेंट बिल मानसून सत्र के दौरान पारित कराने का प्रयास किया जा रहा है जिसका हम विरोध करते हैं
इस बिल को पास नहीं करने के संबंध में ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे द्वारा पूर्व में भी माननीय प्रधानमंत्री के साथ पत्राचार किया जा चुका है
अभियंता संघ द्वारा बताया गया कि इस काले कानून के विरोध में दिन भर कार्य बहिष्कार कर शांतिपूर्ण तरीके से व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
इस अवसर पर बड़ी संख्या मेंअभियंता संघ के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे