शोहदए कर्बला यादे हुसैन।अली गोल का भव्य जुलूस निकला
संवाददाता सुनील यादव
कटनी – मुहर्रम की 8 तारीख अली गोल के भव्य जुलूस के साथ शहीदाने कर्बला की याद में शाम 5 बजे तेज बारिश के साथ समाज के हर वर्ग के साथ निकला। जुलूस दिलावर चौक से तकिया गली होते हुए आज़ाद चौक पहुँचा आज़ाद चौक से मिशन चौक पहुँचते विशाल एवम भव्य हो गया जगह जगह लँगर का स्वागत होते हुए मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के कंट्रोल रूम पहुँचा कमेटी अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू भाई तथा कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने जुलूस का स्वागत किया साथ ही आँल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष मो.अजहरुद्दीन अज्जू भाई ने साफा बांध कर मोहर्रम इन्तेजामिया कमेटी का स्वागत किया जुलूस सुभाष चौक होते हुए अल्फर्ट गंज कमानियाँ गेट से वापसी गाँधी द्वार से होता हुआ पोस्ट ऑफिस गली के अंदर से होता हुआ दिलावर चौक पहुँच कर सम्पन्न हुआ। जुलूस में शहर के हर वर्ग के गणमान्य शामिल रहे…
जुलूस को सफल बनाने के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।