दिलदहलाने वाला हादसा -ट्रक ने युवक को रौंदा -(कमजोर दिल वाले वीडियो ना देखें -विचलित कर सकता है )
राजेश साबले जिला ब्यूरो
शाहपुरा – नेशनल हाइवे 69 पर शाहपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना की तस्वीरे दिल दहलाने वाली है। जानकारिनुसार ग्राम सिलपटी निवासी रामचरण नागले अपनी माँ को छोड़ पहावाड़ी छोड़ कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान पहावाड़ी जोड़ पर हाइवे से बैतूल से भोपाल की ओर अंधी गति से आ रहे ट्रक ने युवक को रौंद दिया। पुलिस ने ट्रक को पकड़ चालक को हिरासत में लिया है। घटना देर शाम की बताई जा रही है।
(कमजोर दिल वाले वीडियो ना देखें -विचलित कर सकता है )
⇑
ऊपर लाल लिंक को क्लिक करे