बजरंग दल, विहिप का साप्ताहिक सत्संग सारणी के वार्ड क्रमांक 10 में संपन्न

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा सारणी प्रखंड में साप्ताहिक सत्संग का कार्यक्रम प्रति शनिवार किया जाता है बजरंग दल के प्रखंड संयोजक लल्लन यादव ने बताया कि सारणी पाथाखेड़ा के प्रत्येक वार्ड में प्रति शनिवार संगठन की बैठक एवं साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम किया जाता है इसमें क्षेत्र में युवाओं को संगठन से जुंड़ने के लिए प्रेरित कर, संगठन की रीति नीति को लेकर विस्तार से चर्चा भी की जाती है
बजरंग दल के नगर संयोजक महेंद्र पचोरी नगर सह संयोजक, जय सिंदूर एवं नगर मंत्री बाबू चौहान ने बताया कि बैठक में कभी-कभी स्थानीय जन समस्याएं पर भी चर्चा कर उनका भी तत्काल निदान किया जाता है।

बैठक में मौजूद रहे विहिप जिला सह मंत्री चेतन गुप्ता एवं देवी जागरण के स्थानीय प्रसिद्ध गायक दिलीप बारस्कर ने बताया कि बजरंग दल क्षेत्र के युवाओं का ऐसा संगठन है जो क्षेत्र में रचनात्मक एवं सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सदैव तत्पर रहता है
इस अवसर पर बिट्टू यादव,राहुल मालवीय भुनेश्वर कोसे, नकुल बारस्कर, सुमित कॉमडे, दिलीप सूर्यवंशी, सत्यम सोनी, सहित वार्ड के बाबू मंडल और बजरंगी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।