डाकघर में 25 रु में तिरंगा झंडा उपलब्ध

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल – प्रधानमंत्री की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हर घर तिरंगा फहराए जाने का आह्वान किया गया है। इसके लिए तिरंगे झंडे की बहुत अधिक मांग है। इस मांग की पूर्ति के लिए बैतूल  डाकघर के माध्यम से आमजन के लिए  तिरंगा झंडा उपलब्ध करवाया जा रहा है।  ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत डाकघर द्वारा मात्रा 25 रु में तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है । पोस्टमास्टर बैतूल विनोद विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि मुहर्रम एवम रविवार अवकाश के दिनों में भी झंडा विक्रय हेतु डाकघर खुले रहेंगे । अधीक्षक डाकघर छिंदवाड़ा संभाग आर के तिवारी द्वारा भी सभी नागरिकों से झंडे लेने की अपील की गई है।