छतरपुर

निजी नर्सिंग होम का आकस्मिक निरीक्षण नोटिस जारी, जवाब संतोषजनक नही होने पर होगी नियमानुसार कार्यवाही

Scn news india

विनय गुप्ता जिला ब्यूरो 
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन में छतरपुर सहित जिले में संचालित निजी चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम का निरीक्षण जारी है। इसी क्रम में सीएमएचओ एवं स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा नौगांव स्थित चौहान नर्सिंग होम तथा छतरपुर शहर के पन्ना नाका स्थित परमार नर्सिंग होम एवं सागर रोड स्थित अंजली नर्सिंग होम तथा सटई रोड स्थित काया केयर हॉस्पिटल एवं डायलिसिस सेंटर तथा नारायणपुरा रोड पर स्थित शुभम नर्सिंग होम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और कमियां पाई जाने पर नोटिस जारी किये गये। उत्तर नहीं देने अथवा संतोष जनक उत्तर नहीं देने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।