प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अविनाश साबले को दी बधाई
राजेश साबले एससीएन न्यूज
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेल में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर अविनाश साबले को बधाई दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अविनाश साबले के साथ अपनी हालिया बातचीत को भी साझा किया जिसमें उन्होंने सेना के साथ अविनाश साबले के जुड़ाव के बारे में चर्चा की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
‘अविनाश साबले एक उत्कृष्ट युवा खिलाड़ी हैं। मैं अत्यंत प्रसन्न हूं कि उन्होंने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीता है। मैं अपनी हालिया बातचीत को साझा कर रहा हूं जिसमें उन्होंने सेना के साथ अपने जुड़ाव के बारे में चर्चा की है और यह बताया है कि आखिरकार किस तरह से उन्होंने अनगिनत बाधाओं को पार किया। उनकी जीवन यात्रा अत्यंत प्रेरक है।’
Avinash Sable is a remarkable youngster. I am delighted he has won the Silver Medal in the men’s 3000m Steeplechase event. Sharing our recent interaction where he spoke about his association with the Army and how he overcame many obstacles. His life journey is very motivating. pic.twitter.com/50FbLInwSm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2022